पराजित विधानसभा का प्रभार

अजेय सिद्धांशु के हिस्से
बिलासपुर,, प्रदेश कांग्रेस कमेटी नें सभी विधानसभा मे प्रभारी नियुक्त कर दिया है, जहाँ जीती हुई सीट बिलासपुर का प्रभारी आत्मजीत मक्कड को नियुक्त किया वही पराजित बिल्हा का प्रभार प्रदेश के सबसे कम उम्र के प्रदेश सचिव सिद्धांशु मिश्र को जिमेद्दारी दी गई है, विदित हो की अपनी अलग कार्य शैली से कार्य करने मे महारत सिद्धांशु इसके पहले भी अपने कार्य से अपने नाम का डंका बजा चुके है इसके पूर्व युथ कांग्रेस के चुनाव मे बेलतरा अध्यक्ष व बिलासपुर अध्यक्ष भी सिद्धांशु के मार्ग दर्शन से ही आज पदासीन है बाल काल से ही कांग्रेस पार्टी के लिए समर्पित सिद्धांशु को विभिन्न महत्वपूर्ण पद से भी नवाजा गया रहा जहाँ कई वर्ष जिला महामंत्री के पद मे अपनी सेवा प्रदान किया वही कोषाध्यक्ष के पद मे रहते हुए संगठन को मजबूती प्रदान किया अपने कार्य से जाने जाने वाले सिद्धांशु को उनके कार्यों का इनाम स्वरुप उन्हें प्रदेश सचिव जैसे अति महत्वपूर्ण पद से नवाजा गया, आज बेलतरा विधानसभा मे टिकिट के दावेदार के रूप मे शामिल है, सिद्धांशु की कार्य छमता को देखते हुए प्रदेश कमेटी नें बड़ी जिम्मेदारी देते हुए पूर्व विधानसभा चुनाव मे पराजित बिल्हा विधानसभा की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौपी है
*जन जन मे सबसे लोकप्रिय *
सिद्धांशु मिश्र बिलासपुर के बिल्हा बिलासपुर बेलतरा कोटा विधानसभा मे युवाओं के बीच सबसे लोकप्रिय जननायक मे से एक है जिसका प्रमाण पूर्व मे हुए युथ कांग्रेस चुनाव से वो दें चुके है,
ग्राम यात्रा से बातचीत करते हुए सिद्धांशु नें बताया की अन्य विधानसभा से बिल्हा ही ऐसा छेत्र है जहाँ मेहनत ज़्यदा है क्युकी यहाँ से बीजेपी के कदावर धर्म लाल कौशिक से सामना है अपनी बात रखते हुए सिद्धांशु नें कहा राह कठिन जरूर है पर नामुकिन नहीं आगामी चुनाव मे जीत का परचम कांग्रेस ही फहराएगी और हम एक बड़ी जीत के साथ बिल्हा मे कांग्रेस का विधायक लाएंगे,,,
*शीघ्र ही कार्य को मूर्त रूप दिया जायेगा *
सिद्धांशु नें कहा की जल्द ही हम मैदानी रूप से कार्य मे जुट जायेगे जिसके पूर्व समस्त संगठन के लोगो से मिल कर कार्य की रुपरेखा तैयार करा जावेगा खास कर बूथ पर फोकस करते हुए कार्य को मूर्तरूप प्रदान किया जावेगा जल्द ही कार्यकर्ताओ को जिम्मेदारी देते हुए विधानसभा चुनाव प्रचार मे लगा दिया जावेगा और आगामी चुनाव मे पराजित सीट पर जीत का परचम फायरएंगे