छत्तीसगढ़
कोरबा पूर्व संयत्र में डाॅ.२यामा प्रसाद मुखर्जी की 123 वीं जयंती मनायी गई

0.’’वे सच्चे अर्थो में मानवता के उपासक और सिद्धांतवादी थे’’’
अंजना कुजुर’
कोरबा,09 जुलाई। डाॅ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह, कोरबा पूर्व में दिनांक 06.07.2024 को डाॅ. २यामा प्रसाद मुखर्जी की 123 वीं जयंती मनायी गई। इस अवसर पर उपस्थित संयंत्र के प्रभारी मुख्य अभियंता अंजना कुजुर, अति. मुख्य अभियंता संजीव कंसल, एल.एन. सूर्यवंशी, के गरिमामय आतिथ्य में डाॅ. मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्य अर्पण किया गया। इस अवसर पर कुजुर ने कहा डाॅ. मुखर्जी का जन्म 6 जुलाई 1901 को कलकत्ता में हुआ। वें बहुमुखी प्रतिभा के धनी थें एवं शिक्षाविद् के रूप में विख्यात थें। वे सच्चे अर्थो में मानवता के उपासक और सिद्धांतवादी थें। डाॅ. मुखर्जी 33 वर्ष की अल्पायु में कलकत्ता विश्वविद्यालय के कुलपति बने। इस पद की नियुक्ति पाने वाले सबसे कम आयु के कुलपति थे।