छत्तीसगढ़
साजिश के ‘नोट’: लाल आतंक को तगड़ा झटका, 2 हजार के नोट को खपाने लगाई जुगत, जानिए फिर कैसे खाकी ने नापाक प्लान को किया फेल…

बीजापुर. पुलिस ने लाल आतंक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. इस कार्रवाई से नक्सलियों के बीच हड़कंप मचना तय है. जानकारी के अनुसार, माओवादी संगठन गंगालूर एरिया कमेटी 2 हजार के नोट को खपाने की तैयारी में था. लेकिन पुलिस ने नोट खपाने से पहले ही युवक को धरदबोचा है. आरोपी के पास से 10 लाख रुपये और 80 माओवादी पर्चा मिले हैं.
बता दें कि, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि माओवादी संगठन गंगालूर एरिया कमेटी 2000 रूपये के नोट को खपाने के लिए गंगालूर क्षेत्र के कुछ लोगों को संगठन के उपयोग के लिए ट्रेक्टर खरीदने ट्रेक्टर शो रूम बीजापुर भेजा था. जिसकी सूचना पर थाना कोतवाली पुलिस ने बीजापुर शहर के अलग-अलग ट्रैक्टर शो रूम में दबिश दी. इस दौरान एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा. जिसे पुलिस ने पकड़कर पूछताछ और जांच की तो सच सामने आ गया.
