
यौन शोषण के आरोपी भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देख सकते है बृजभूषण सवाल पूछने पर महिला पत्रकार पर भड़क गए.
असल में बृजभूषण शरण सिंह पर महिला रिपोर्टर के साथ बदसलूकी कर उनके माइक को कार के गेट से दबाने का आरोप लगा है. यह पूरा मामला न्यूज चैनल के कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है. इस पर बृजभूषण शरण सिंह कहते हैं कि मेरे पास आपके लिए बोलने के लिए कुछ नहीं है. महिला रिपोर्टर अपने सवाल को आगे बढ़ाती हैं. इसी बीच बृजभूशण शरण सिंह रिपोर्टर पर भड़कते नजर आते हैं और उन्हें चुप रहने को कहते हैं
रिपोर्टर की तरफ से आपत्ति दर्ज की जाती है कि ऐसे कैसे बात कर सकते हैं. इसके बाद बीजेपी सांसद अपनी गाड़ी में बैठते हैं. रिपोर्टर उनके पक्ष के लिए दरवाजे के बगल से माइक अंदर करती है. इसके बाद बृजभूषण शरण सिंह जबर्दस्ती दरवाजा बंद कर देते हैं, माइक नीचे गिर जाता है. इसके बाद महिला रिपोर्टर को कहते हुए सुना जा सकता है कि बृजभूशण शरण सिंह ने मीडिया पर्सन के साथ बदसलूकी की है. महिला रिपोर्टर को कहते हुए देखा जा सकता है कि बीजेपी सांसद ने उनके साथ रूड व्यवहार किया.

बता दें कि कुछ खबरों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने अदालत में दाखिल आरोपपत्र में कहा है कि अब तक की जांच के आधार पर बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न, छेड़छाड़ और पीछा करने जैसे अपराधों के लिए मुकदमा चलाया जा सकता है और सजा दी जा सकती है.
BJP सांसद बृजभूषण सिंह का अहंकार देखिए।
एक महिला पत्रकार सवाल पूछ रही थी तो उसे डांटा और जब इससे भी मन नहीं भरा तो उसका माइक तोड़ दिया।@narendramodi जी, अपने इस चहेते सांसद की करतूतों पर कब तक चुप रहेंगे? pic.twitter.com/ogf61znfHm
— Congress (@INCIndia) July 11, 2023