
केंद्र सरकार ने मंगलवार को बताया कि उसे फेक न्यूज फैलाने वाले 8 यूट्यूब चैनलों के बारे में पता चला है। ये चैनल भारतीय सेना, सरकारी स्कीमों, लोकसभा चुनावों और कई अन्य गंभीर मुद्दों पर भ्रामक जानकारियां फैला रहे थे। इन चैनलों के कुल मिलाकर 2.3 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं।
इन चैनलों के नाम हैं- यहां सच देखो, कैपिटल टीवी, केपीएस न्यूज, सरकार व्लॉग, अर्न टेक इंडिया, एसपीएन9 न्यूज, एजुकेशनल दोस्त और वर्ल्ड बेस्ट न्यूज। अधिकारियों ने बताया कि प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो ने इन चैनलों पर फेक न्यूज का फैक्ट-चेक किया है।


