सक्ती: जिले में मोटरसाइकिल चोर गिरोह का भंडाफोड़, 4 आरोपियों से चोरी गए 10 बाइक बरामद

सक्ती: मोटरसाइकिल चोरी कर बेचने के लिए ग्राहक तलाश करने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा , आरोपियों के कब्जे से 10 मोटरसाइकिल जब्त, अड़भार पुलिस की कार्रवाई।
सक्ती जिले के अड़भार पुलिस को मोटरसाइकिल चोर गिरोह को पकड़ने में सफलता मिली है , दरअसल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग चोरी की मोटरसाइकिल बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे हैं , जिस पर पुलिस ने अपने उच्चाधिकारियों को इस सम्बंध में अवगत कराया जिस पर आरोपियों को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया और संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई.

पूछताछ के दौरान राधेश्याम यादव कोरबा जिला के कोतवाली थाना क्षेत्र राताखार व विजय दास महंत बोड़सरा थाना जैजैपुर , अविनाश लहरे तुषार थाना जैजैपुर, आशीष कुमार हरदीडीह थाना जैजैपुर सक्ती जिला चारो आरोपियों ने चोरी करना स्वीकार किया जिस पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया आरोपियों के कब्जे से अलग अलग कंपनियों के 10 मोटरसाइकिल भी जब्त किया है।