
पलारी। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में देशी शराब की दुकान के कर्मचारियों की दबंगई सामने आई। दरअसल, कांग्रेस नेता देशी शराब की दुकान पहुंचे और पूछा कि, यहां निर्धारित मूल्य से अधिक शराब क्यों बेचते हो। इतने पर भड़के कर्मचारी लाठी-डंडा लेकर नेता और उसके साथियों पर टूट पड़े। इस दौरान तीन से ज्यादा लोग घायल हो गए। बता दें कि, पलारी ब्लाक की ग्राम टीपावन के सरपंच प्रतिनिधि और ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष बसंत जांगडे आज दोपहर दो बजे अपने गांव के लोगों के साथ शराब खरीदने स्थानीय देशी शराब दुकान पहुंचे।
जहां पर ओवर रेट की बात को लेकर शराब दुकान के कर्मचारियों से उनका विवाद हुआ। इसके बाद दुकान के कर्मचारियों ने अपशब्द कहते हुए लाठी-डंडों से 200 मीटर से ज्यादा दूरी तक दौड़ा-दौड़ा उनकी पिटाई की। इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष बसंत जांगडे और उनके साथियों को गंभीर चोट आई ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष की पिटाई की सूचना पर भारी संख्या में कांग्रेसी थाना पलारी पहुंचे और उन्होंने मारपीट करने वाले सेल्समैन की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। पुलिस ने कर्मचारियों के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज की है लेकिन अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है। फिलहाल पलारी पुलिस जांच में जुट गई है।


