वीडियो:पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर के बिगड़े बोल, कहा मार खाएगा कलेक्टर, भाजपा विधायक की ये कैसी संवेदना!: 2.34 करोड़ का मुआवजा लिया, फिर भी आंदोलन, NHAI बोली- ग्रामीणों को बरगला रहे
वीडियो: बदतमीजी पर उतरे पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर कहा मार खाएगा कलेक्टर, एन एच में करोड़ो का मुआवज़ा लेने वाले भाजपा विधायक के बिगड़े बोल

कोरबा। पहले ठेकेदार को मारने की बात कहने वाले रामपुर विधायक ननकीराम कंवर अब कलेक्टर को मारने की बात कहते बदतमीज़ी पर उतर आये है. मामला कोरबा चाँपा नेशनल हाईवे के ज़मीन अधिग्रहण से जुड़ा हुआ है. यहाँ पहले ही ननकीराम कंवर अपनी राइस मिल की ज़मीन के बदले २ करोड़ से अधिक का मुआवज़ा ले चुके है.
बावजूद इसके उनके द्वारा ज़मीन नहीं ख़ाली की जा रही है. अब एक्सपोज़ होने के बाद ननकीराम एक सप्ताह में ज़मीन ख़ाली करने की बात कह है. लेकिन ननकीराम की बौख़लाहट उनकी ज़ुबान से निकलने शुरू हो गई है. पहले ठेकेदार के लोगो को मारपीट करने के लिए उकसाने वाले ननकीराम अब कलेक्टर को मार खाने की धमकी देकर दबाव बनाने की राजनीति कर रहे है. उरगा–चांपा नेशनल हाइवे के लिए जमीन देने वाले दर्जनों ग्रामीणों ने पारिवारिक विवाद या अन्य करणों से मुआवजा नहीं लिया है।
आरोप है कि मुआवजा दिए बगैर ही उनके मकान को तोड़ दिया गया। इस बात से नाराज पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर पिछले दिनों एनएच पर धरने पर बैठ गए थे। इस मामले में एक नया मोड़ आ गया है। ननकीराम कंवर पर आरोप लग रहे हैं कि 6 माह पहले अपने जमीन के एवज में करीब 2 करोड़ से अधिक मुआवजा लेने के बाद भी वह जमीन को छोड़ नही रहे हैं।
ये बात सुनकर ननकीराम का भड़कना तो लाजमी था। उन्होंने कहा कि मेरे बारे में ऐसा बोलने वाला बेवकूफ है।ये आदमी ठेकेदार का दलाल या गुंडा होगा। उन्होंने आगे कहा कि अगर ठेकेदार का आदमी मेरे सामने आ जाए और बहस करे तो मैं बहुत लोगो को मार चुका हु। किसी को नहीं छोड़ूंगा। ननकीराम यहीं नहीं रुके, उन्होंने साफ शब्दों में चेतावनी दे दी कि गलत करने वालों को कलेक्टर छोड़ेंगे तो कलेक्टर भी मार खाएगा। ननकीराम की बेवजह ग्रामीणों को भड़काकर राजनीतिक रोटी सेक रहे ननकीराम कहीं न कहीं पार्टी की छवि ख़राब कर रहे है.