KORBA : पानी मांगने के बहाने लूट, आरोपियों की तलाश में पुलिस

कोरबा- बाइक पर सवार होकर आए दो लोगों में से एक युवक ने पानी मांगने के बहाने लूट को अंजाम दिया। दो आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है।
पीड़ित महिला श्याम बांगो थाना अंतर्गत माचाडोली में बुल्लर साईड सागौन प्लांट में रहती है व घरेलू काम करती है। घटना दिनांक 11.09. 2023 को उसका पति जंगल तरफ गाय-बकरी चराने चला गया था। दोपहर लगभग 12:30 बजे पीड़िता अपने घर के दरवाजा के पास अकेली खड़ी थी, उसी समय दो व्यक्ति पल्सर मोटर सायकल से आये सड़क में एक व्यक्ति मोटर सायकल से उतरकर पास आया, जो अपने मुंह में काला कपड़ा बांधा हुआ था।
पास आकर पीने के लिये पानी मांगा और अचानक गले में पहने मंगलसूत्र को झटककर अपने साथी के साथ मोटर सायकल में पीछे बैठकर भाग गया। भागते समय मोटर सायकल चलाने वाला अपने साथी को जल्दी भागो शिवा बोल रहा था, तब महिला जोर-जोर से चिल्लाई लेकिन तब तक दोनों युवक भाग गये। सोने का पुराना मंगलसूत्र में 10 ग्राम सोने का छोटा लाकेट लगा था जिसकी कीमत लगभग 30,000 रूपये बताई गई है। घटना के संबंध में गांव के लोगों को तथा पति को बताई। पता तलाश करते रहने के कारण 16.09.2023 को पति के साथ बांगो थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया। धारा 392,34 भादवि के तहत जुर्म दर्ज कर पतासाजी किया जा रहा है।