छत्तीसगढ़

हेट स्पीच का मास्टर स्ट्रोक, डॉ. महंत ने भूपेश-देवेंद्र को बताया लठैत, सीएम बनने के सपने चूर कर चुके कका के लिए कहीं बातों-बातों में तो नहीं निकल गई चरण भैया की पुरानी खुन्नस

कोरबा। हीट स्ट्रोक का मौसम डॉ चरणदास महंत के हेट स्पीच के चलते चुनावी सीजन का तापमान इन दिनों पुराने सभी रिकार्ड तोड़े जा रहा है। पुरानी बात से याद आया, कहीं भूपेश-देवेंद्र को लठैत करार देने वाले चरण भैया ने कहीं नामांकन के ऐन मौके पर उस पुरानी खुन्नस पर मास्टर स्ट्रोक तो नहीं चला दिया, जिसमें कका ने उनके सीएम बनने के सपने को चूर-चूर कर दिया था। जय-वीरु की जोड़ी तो टूटी ही, डॉ महंत की दशकों की उम्मीद पर भी पानी फिर गया। सियासी गलियारों के जानकार और कांग्रेस का एक तबका अब यही तड़का पेश कर रहा है कि हो न हो, बातों की बातों में चरण भैया के इस बोल के पीछे पांच साल पहले के पुराने जख्म की टीस अचानक प्रकट हो गई है। खैर, अनुमान यही लगाया जा रहा है कि महंत जी जैसे सुलझे और मंझे हुए खिलाड़ी द्वारा इस तरह के बेतुके बयानों के पीछे यह भी एक वजह हो सकती है, कि वे फ्रस्ट्रेशन में अपने मानसिक रूप से निराश-हताश हैं और अब उन्हें पत्नीजी की हार का डर सता रहा है।


ढोल साहब ने बजाया और फटा जा रहा सांसद मैडम का सिर
साहब, यानि डॉ महंत ने राजनांदगांव में जो ढोल बजाया, उसका शोर न केवल रायपुर से दिल्ली तक सुनार्इ्र दे रहा है, बल्कि इधर कोरबा में भी ध्वनि प्रदूषण मचाया हुआ है। नतीजा साहब का बजाया गया ढोल इधर कोरबा में पांच साल कुछ न करने की अपनी करनी भुगत रहीं सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत का सिरदर्द बन रहा है। सांसद मैडम का हाल-बेहाल दिखाई दे रहा है। कोरबा लोकसभा में पूरे पांच साल निष्क्रिय रहने के कारण मैडम अब वोट मांगने निकल पड़ी हैं पर जहां भी जाती हैं, वहीं आम जनता के कोप को झेलना पड़ रहा है। आम जनमानस उसके मुंह पर ही पूरे पांच साल कोरबा लोकसभा से दूर-दूर रहने का हिसाब मांग रही है।


अकेले-अकेले कहां जा रहे हो, क्या करें भैया अब कार्यकर्ता उड़न छू हैं
पूरे पांच साल अपने कोरबा लोकसभा की जमीन से उड़न छू रहीं सांसद मैडम अब इस बात से परेशान हैं कि उन्हें जहां भी जाना होता है, दौरे व जनसंपर्क के लिए अकेले-दुकेले ही जाना पड़ रहा है। कारण यह है कि जहां वे पांच साल नजर नहीं, तो अब उनके कार्यकर्ता भी उड़न छू हो गए हैं। ऐन चुनाव की घड़ी में 2019 में हर पल साथ-साथ रहने वाले कार्यकर्ता अब की बार खोजने से नहीं मिल रहे हैं। वजह भी यही है कि खुद उन्होंने जिनके लिए खून पसीना बहाकर जीत दिलाई, वही सांसद मैडम अपने समर्पित कार्यकर्ताओं को पूरे पांच साल तवज्जो नहीं दिया। कोई छोटा मोटा काम कराना तो दूर, कभी भी महत्व नहीं दिया।


महंत बोले थे मंत्री-कार्यकर्ताओं ने गलती की, अब कहां हैं एप्रोच लेटर वाले नगरसेठ
सांसद मैडम से बस एक मुलाकात के लिए रायपुर बंगले की दौड़ लगाने वाले कार्यकर्ता, कांग्रेसी व आम लोगों को भी पूर्व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल से रिकमेंड कराना होता था। सांसद मैडम की खास हिदायद का पालन करते हुए एप्रोच लगाने वाले पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल भी विधानसभा के रिजल्ट के बाद मैदान से नदारद हो चुके हैं। जनता के इंसाफ को याद करते हुए खुद डॉ महंत ने स्वीकार किया था, कि कांग्रेस कार्यकाल के सीएम ही नहीं, मंत्रियों और कार्यकर्ताओं से भी गलतियां हुईं। समय का फेर देखिए कि आज फिर समय चक्र घूमकर जनता जनार्दन के हाथों में आ गया है।



गरजे सीएम विष्णुदेव ने कहा- मोदी से पहले मुझे मारनी होगी लाठी
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि डॉ चरणदास महंत ने प्रधानमंत्री के खिलाफ जो घटिया बयान दिया है, जनता फिर से उसका करारा जवाब देगी। कांग्रेस का सूपड़ा साफ करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर दिये गए अमर्यादित बयान के लिए मैं चरणदास महंत और कांग्रेसियों से कहना चाहता हूँ कि अगर उनमें हिम्मत है तो मैं भी मोदी परिवार का सदस्य हूं, पहली लाठी मुझे मारे। कांग्रेसियों ने पहले भी मोदी को चौकीदार चोर है कहा था, जिसका जवाब देश की जनता ने अच्छे से दिया था। कांग्रेस के इस घटिया बयान का करारा जवाब जनता ही फिर से देगी। महासमुंद में सीएम साय ने कांग्रेस से खुद को लाठी से मारने की चुनौती देते हुए कहा कि चरणदास महंत का देश के प्रधानमंत्री के ऊपर दिया गया बयान बहुत ही शर्मनाक है। इसकी हम कड़ी भर्त्सना करते हैं।


भाजपा का पोस्टर जारी, डिप्टी सीएम शर्मा बोले- बयान के वक्त हंस रहे थे भूपेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत द्वारा विवादास्पद बयान देने के दूसरे दिन ही भाजपा ने मोर्चा खोल दिया है। उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने भाजपा का पोस्टर लांच किया, जिसमें लिखा है मैं हूं मोदी का परिवार, पहली लाठी मुझे मारो। उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने चुनाव आयोग से आग्रह है कि उन पर कार्रवाई होनी चाहिए, यह आचार संहिता का उल्लंघन है। लोकतांत्रिक मान-मर्यादाओं के साथ इस चीज का विरोध किया जाएगा। बयान के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हंस रहे थे। नेताओं की अपील में ताकत होती है, ऐसा नहीं किया जाना चाहिए।


इधर देवेंद्र यादव ने दोहराया वही बयान, कहा- मैं माहिर हूं..नौबत पड़ी तो मैं भी लाठी चलाऊंगा

कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव ने नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि हां मैं लाठी चलाऊंगा क्योंकि मैं यादव हूं और यादव लाठी चलाने में माहिर होते हैं। संविधान की रक्षा करना हम सब का कर्तव्य है और कोई संविधान के साथ गलत इरादों को लेकर छेड़छाड़ करता है तो हम लाठी चलाने से नहीं चूकेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button