छत्तीसगढ़
बस्तर जिले में TI, SI और प्रधान आरक्षकों का हुआ तबादला, देखे पूरी सूची

02.06.22| छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में TI, SI समेत प्रधान आरक्षकों का जिले के ही थानों में तबादला किया गया। लंबे समय के बाद ट्रांसफर की प्रक्रिया हुई। जिसकी सूची बुधवार को जारी की गई है। जिले के कुल 6 TI, 4 SI और 2 प्रधान आरक्षकों का तबादला हुआ है।