छत्तीसगढ़नेशनल

राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के फ्लॉप शो के बाद आज संपन्न हुई राजीव गांधी युवा मितान क्लब की उन्मुखीकरण सह समीक्षा बैठक, पिछले दिनों मंत्री जी भी इसी परिसर से खाली कुर्सियों को सुनाया था अपना भाषण

कोरबा: राजीव गांधी युवा मितान क्लब की उन्मुखीकरण सह समीक्षा बैठक कलेक्टर संजीव झा,कार्यलापन अधिकारी विश्वदीप एवम खाद्य आयोग के अध्य्क्ष हरीश परसाई की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुई। राजीव गांधी युवा मितान क्लब के जिला समन्वयक श्याम नारायण सोनी के नेतृत्व में राजीव गांधी इनडोर स्टेडियम में आयोजित इस कार्यक्रम में जहां लोगों की भारी भीड़ रही, वहीं कार्यकर्ताओं ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना दम लगा दिया।

आपको बता दें कि लगभग 2 सप्ताह पहले राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने भी राजीव गांधी युवा मतान क्लब की बैठक इसी परिसर में रखी थी। यहां खाली कुर्सियां, मुट्ठी भर समर्थक और जिला समन्वयक को बैठक की जानकारी ना देना विवादों में घिर गया था।

कांग्रेस की खेमेबाजी का नमूना देख सब लोगों ने यह भी कयास लगाए थे कि यह क्या जीत पाएंगे विधानसभा चुनाव। कुछ लोगों का यह भी कहना था कि राजस्व मंत्री युवा मितान क्लब को दो फड़ में करना चाहते हैं । इसके साथ ही राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों ने भी इस बैठक को लेकर शहर कांग्रेस का खूब माखौल उड़ाया था।

एक तरफ जहां विधानसभा चुनाव को लेकर शंखनाद हो गया है। गृहमंत्री सरीखे नेता प्रदेश में डेरा डाले हुए हैं। ऐसे में कांग्रेस को खेमेबाजी भारी पड़ सकती है।जो साफ दिखने भी लगी है।

फिलहाल जो भी हो लेकिन आज राजीव गांधी इनडोर स्टेडियम में युवा मितान क्लब की इस बैठक की प्रशंसा की जा रही है । प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर राजनीतिक दल के नेताओं की उपस्थिति में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वही वक्ताओं ने भी उन्हें उचित मार्गदर्शन देकर एक अच्छा इंसान बनने की प्रेरणा दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button