
कोरबा. जिले में चोरी की घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रही है। आए दिन यहां चोर अलग-अलग चोरी की घटनाओं को अंजाम देने में सफल हो रहे हैं। ऐसे ही एक और चोरी की घटना सामने आई है जहां तीन नकाबपोश बदमाश चोरी की घटना को अंजाम देने में नाकाम हुए हैं। यह पूरी घटना कोरबा जिले के पाली थाना इलाके के पोड़ी बस स्टैंड की है। जहां 3 बदमाशों ने यहां के एटीएम को लूटने का प्रयास किया। 3 बदमाश सब्बल लेकर एटीएम उखाड़ने पहुंचे थे जहां वे घंटों प्रयास करने के बाद इस घटना को अंजाम देने में असफल हो गए, जिसके बाद में मौके से फरार हो गए हैं। इस घटना की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, वही इन चोरों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

