
रायपुर: दुनिया के चौथे सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम के तौर पर शुमार राजधानी रायपुर के क्रिकेट स्टेडियम की फिर से एक बार अनदेखी हुई हैं। आगामी विश्वकप के लिए पहले रायपुर को एक भी मुकाबले की मेजबानी नहीं मिली थी तो वही अब बीसीसीआई की तरफ से जारी अगले साल के लिए किसी भी क्रिकेट मैच के लिए भी रायपुर को मौका नहीं मिल सका हैं। बीसीसीआई ने द्विपक्षीय सीरीज के अगले साल के मार्च तक होने वाले मुकाबलों का पूरा शेड्युअल जारी किया हैं। इनमे मध्यप्रदेश के इंदौर स्टेडियम का नाम शुमार हैं लेकिन रायपुर का नाम गायब हैं। ऐसे में प्रदेश के क्रिकेट प्रशंसकों को एक बार फिर से निराशा हाथ लगी हैं।
गौरतलब हैं कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की दौरा, कार्यक्रम और तकनीकी समिति ने 2023-24 सीजन के लिए टीम इंडिया के आगामी घरेलू कार्यक्रम का ऐलान किया। सीनियर पुरुष टीम मार्च 2023-24 तक घरेलू मैदान पर कुल 16 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी। इसमें 5 टेस्ट, 3 एकदिवसीय मैच और 8 टी20 इंटरनेशनल मैच शामिल हैं।
सीजन की पहली घरेलू सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगी। यह 2023 वनडे वर्ल्ड कप से पहले 22, 24 और 27 सितंबर को 3 वनडे मैच खेलेगी। सीरीज के मुकाबले मोहाली, इंदौर और राजकोट में खेले जाएंगे। एकदिवसीय विश्व कप के बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम भारत के खिलाफ पांच मैच की टी20 सीरीज खेलेगी। यह सीरीज 23 नवंबर से शुरू होगी और 3 दिसंबर 2023 तक चलेगी।