छत्तीसगढ़
महिला के गले से खींची चेन,10 फीट तक घसीटा VIDEO:पैदल घर जा रही थी तभी बाइक सवार युवकों ने मारा झपट्टा,फिर हो गए फरार

बिलासपुर में महिला के गले से बाइक सवार दो नकाबपोश युवक सोने की चेन छीनकर भाग निकले। लूट की इस वारदात का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें महिला पैदल जाती हुई दिख रही है। उसी समय बाइक सवार दो बदमाश उनके गले में झपट्टा मारकर चेन स्नेचिंग करते दिख रहे हैं। गले पर जोर लगने से महिला गिर जाती है, आरोपियों ने उसे करीब दस फीट तक घसीटा फिर फरार हो गए।
ग्रीन वैली अपार्टमेंट में रहने वाली महिला घरेलू सहायिका हैं। सोमवार की शाम वह बाजार गई थी। इसके बाद खरीदारी कर घर लौट रही थीं। मातोश्री अपार्टमेंट के पास पहुंची थी तभी सामने से बाइक सवार दो युवक वहां आए और पीछे से महिला के गले में झपट्टा मारकर गोल्ड की चेन लूट कर भाग गए।