भिलाई में सट्टेबाजी गिरोह का भंडाफोड़, 7 आरोपियों से 4 लैपटॉप और 23 मोबाइल बरामद, जांच जारी

भिलाई: ऑनलाइन गेम सट्टा पर दुर्ग पुलिस की लगातार दूसरे दिन भी कार्रवाई जारी रही शुक्रवार को फौजी नगर से गिरफ्तार किए पांच आरोपियों से पूछताछ के बाद दुर्ग पुलिस ने बिलासपुर जाकर सात आरोपियों को गिरफ्तार कर महादेव बुक आईडी और अन्ना रेड्डी के 2 पैनल को ध्वस्त भी किया। इन आरोपियों के पास से दुर्ग पुलिस ने 4 लैपटॉप और 23 मोबाइल सहित कई एटीएम कार्ड ,चेक बुक और बैंक पासबुक जब्त की है।
एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और जामुल पुलिस की टीम ने बिलासपुर पुलिस के साथ मिलकर यह पूरी कार्रवाई बिलासपुर के राजकिशोर नगर में की। एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि आरोपियों के पास से भी कई और जानकारियां मिली है। जिसके आधार पर अन्य राज्यों में चलाए जा रहे महादेव बुक आईडी के पैनल को जल्द ही ध्वस्त किया जाएगा। फिलहाल पासबुक से लाखों रुपए के लेन-देन की बात भी सामने आई है और पुलिस इन खातों को सील करने की कार्रवाई भी कर रही है।