
बिलासपुर _संकल्प शिविर में गरजे भुपेश कहा अडानी की आठ खदानों को रोकने के कारण ईडी और आई टी के छापे पड़ रहे साहेब के दोस्त भी खदान नही मिल रही तो ईडी आई टी का इस्तेमाल कर रहे है रेल , एस ई सी एल को बचाओ नही तो नही तो नही मिलेगी हमारे बच्चो को नौकरी इसके खिलाफ बिलासपुर से आंदोलन शुरू होना चाहिए, एयरपोर्ट बेच दिया अब रेल्वे की बारी है रेल्वे में ट्रेन बंद भर्ती में बंद और मित्र को फायदा पहुंचाने की तयारी है देश के सभी ठेके अडानी को क्यों,सीएम ने कहा १५ साल में एक भी स्कूल नहीं हमारी सरकार ने बिलासपुर १४ आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल खोले अब न अंखफोडवा कांड न गर्भाशय घर पहुंच मिल रहा इलाज, ईडी अडानी को कोयला घोटाले में नही पकड़ती शराब फैक्ट्री के मालिकों को नहीं पकड़ती छोटे कर्मचारियों और मेरे ओएसडी को पकड़ रही है, ये लड़ाई छत्तीसगढ़ महतारी को बचाने केलिए है हमारी संस्कृति , खदान और जमीन को बचाने की लड़ाई है कांग्रेस की सरकार ,महिला, किसान ,और युवाओं केलिए है, फुल छाप में बटन दबाओगे तो विविपैड से अडानी निकलेगा, भाजपा कहती है भ्रष्ट्राचारी नही बचेंगे सीएम ने चुटकी लेते हुए कहा कि इसका मतलब सभी भ्रष्ट्राचारियों को भाजपा में लाएंगे , गंगा मैली हो गई लेकिन भाजपा जाने से भ्रष्ट्राचारी बीजेपी में जाने से साफ हो गए, इनके पास वाशिंग मशीन है,, पूर्व मंत्री पर भी सीएम ने चुटकी ली पहले यहां अरपा साड़ा के कारण नक्शा पास कराने नगर सेठ के घर जाना पड़ता था हमने छोटे प्लाट की रजिस्ट्री शुरू कर लोगो को राहत दी,, महाराष्ट्र में फोड कर सरकार बना ली यंहा १२ लोग है कितना मिलाते दाल नही गली , बस्तर के लोगो के लड़ने के कारण अडानी आज बैलाडीला की खदान से एक मुट्ठी आयरन ओर नही ले जा सका।
पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने १५साल की भाजपा कमीशन खाने का काम किया,इसका नतीजा ये हुआ कि तेंदूपत्ता तोड़ने वाले मजदूरों को एक आठ नंबर और दूसरा नौ नंबर का जूता दिया, सरकार की योजना की तारीफ करते हुए दीपक बैज ने कहा कि हम लोगो के पास अपनी योजना ने कारण दमदारी से जा सकते है,
संकल्प शिविर में राजेश तिवारी ट्रेनर, लोकसभा प्रभारी अजय उपाध्याय, अटल श्रीवास्तव, शैलेष पांडे, प्रमोद नायक, अरुण चौहान,विजय पांडे, सभापति शेख नजरूदीन, विजय केशरवानी, चुन्नी साहू, राजेश पांडे, महेश दुबे, विष्णु यादव,पिंकी बत्रा, सीमा घृतेष, नरेंद्र बोलर, जावेद मेमन, अरविंद, पदमा मनहर, सहित बूथ कार्यकर्ता मौजूद थे