
बिलासपुर. बिलासपुर में एक महिला रेलकर्मी से सरेराह छेड़छाड़ और अपहरण की कोशिश करने का मामला सामने आया है। महिला ड्यूटी के बाद अपने घर जा रही थी। तभी रास्ते में आदतन बदमाश युवक ने उसे रोक लिया और हाथ पकड़कर कार में बैठाने की कोशिश करने लगा। किसी तरह महिला ने उससे पीछा छुड़ाया और पुलिस से शिकायत की। आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है। टीआई कमला पुसाम ने बताया कि सरकंडा थाना क्षेत्र में रहने वाली 40 वर्षीय महिला रेलवे में कार्यरत है। शहर का आदतन बदमाश स्वाधीन नाग चौधरी महिला रेलवे कर्मी को ड्यूटी आने जाने के दौरान रास्ते में पीछा कर परेशान करता है। बीते 7 अगस्त को महिला ऑफिस से घर जाने के लिए निकली थी। तभी बाहर में उसे स्वाधीन नाग ने रोकने की भी कोशिश की। लेकिन, वह नहीं रूकी और आगे निकल गई।