प्यार में मिला धोखा : 10 साल तक दौड़ी इश्क की गाड़ी, प्रेमिका ने शादी नहीं की तो प्रेमी ने खाया जहर, सुसाइड नाेट में लिखा- हमेशा लड़के ही गलत नहीं होते…

वाराणासी. एक प्रमी को प्यार में धोखा मिला ताे आहत होकर जान दे दी. सत्यम सागर चौरसिया (28) ने वाराणसी के महमूरगंज स्थित आधार कार्ड बनाने वाली निजी कंपनी के कार्यालय में जहर खाकर आत्महत्या कर ली. सुसाइड नोट में अपनी गर्लफ्रेंड, उसके पिता और दीदी-जीजा को जिम्मेदार ठहराते हुए कठोर सजा की मांग भी की है. ताकि फिर कोई लड़की किसी लड़के की भावनाओं से खिलवाड़ न कर सके.सत्यम ने सुसाइड नोट में लिखा कि हमेशा लड़के ही गलत नहीं होते हैं. यह सुसाइड नोट ट्विटर पर साझा किया है. वह शादी टूटने से आहत था. रविवार की देर रात मणिकर्णिका घाट पर दाह संस्कार हुआ. फिलहाल सत्यम के पिता ने सिगरा थाने में कोई तहरीर नहीं दी है.जैतपुरा थाना अंतर्गत ईश्वरगंगी निवासी सत्यम सागर चौरसिया सिगरा थाना अंतर्गत महमूरगंज स्थित आधार कार्ड बनाने वाली कंपनी में काम करता था. चेतगंज की रहने वाली युवती से पिछले 10 वर्ष से प्रेम करता था. शनिवार शाम लगभग पांच बजे सत्यम ने अपने कार्यालय में ही जहर खा लिया.इससे पहले उसने अपने ट्विटर हैंडल पर चार पेज का सुसाइड नोट भी साझा करते हुए गर्लफेंड, उसके पिता, दीदी-जीजा को आरोपी बताते हुए पुलिस, प्रशासन और सत्या फाउंडेशन के सचिव चेतन उपाध्याय से कार्रवाई की मांग की थी. तबीयत बिगड़ने के बाद सत्यम को बीएचयू स्थित इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया था, जहां रविवार को सत्यम ने दम तोड़ दिया.
