छत्तीसगढ़नेशनल

धोखाधड़ी के आरोपी पटवारी पर 5 हजार का इनाम:SP ने की घोषणा, फर्जी तरीके से महिला के नाम कर दी जमीन

सक्ती जिले में न्यायालय के आदेश के बिना राजस्व अभिलेख में कूटरचना कर 3 डिसमिल जमीन को एक महिला के नाम पर दर्ज कराने वाले हल्का पटवारी कुंज बिहारी बैसवाड़े के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, सक्ती निवासी हेमलता बंसल ने राजस्व अभिलेख में कूटरचना कर खसरा नंबर 131/35 रकबा तीन डिसमिल जमीन को अपने नाम पर दर्ज करा लिया। हल्का पटवारी कुंज बिहारी बैसवाड़े ने कूटरचना कर बिना न्यायालय के आदेश के राजस्व अभिलेख में आरोपी हेमलता बंसल के नाम पर जमीन दर्ज कर दी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया।

मामला दर्ज होते ही आरोपी पटवारी कुंज बिहारी बैसवाड़े फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। एसपी एमआर अहिरे ने फरार आरोपी के बारे में जानकारी देने वाले व्यक्ति को 5 हजार रुपए पुरस्कार देने की भी घोषणा की है। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। इनाम वितरण का अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक सक्ती का होगा। पुलिस अधीक्षक सक्ती के मोबाइल नंबर 9479194854 और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मोबाइल नंबर 9479189616 पर आरोपी के बारे में सूचना दी जा सकती है।

123
123

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button