
राजिम. धर्मांतरण के मामले को लेकर सर्व समाज ने जिला बंद का आह्वान किया गया था, जिसका असर आंशिक रूप से देखने को मिला है. व्यापारियों ने बंद का समर्थन किया था. जिसके बाद सुबह से दुकानें बंद थी. हालांकि, प्रशासन के अपील के बाद दुकानें शाम में खुल गई. एसडीएम ने शांति बनाए रखने की अपील की है.बता दें कि, सज्जाद अली नामक युवक पर लड़की का अपहरण और धर्मपरिवर्तन का आरोप लगा है. जिसको लेकर जिला बंद करने का आह्वान किया गया था. बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने भी बंद का समर्थन किया. गरियाबंद एसपी ने शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील करते हुए जल्द ही युवक युवती को ढूंढने का आश्वासन दिया है.
