छत्तीसगढ़
सेंट्रल जेल के कैदी की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, निष्पक्ष जांच की मांग

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के न्यायधानी में सेंट्रल जेल के एक कैदी की इलाज के दौरान मौत हो गई है. कैदी की मौत को लेकर जेल प्रबंधन सवालों के घेरे में है. मामले में कैदी के परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है. उनका कहना है कि संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी मौत हुई है. युवक की मौत रात 12 बजे हुई है लेकिन पुलिसवालों ने इस घटना की जानकारी परिजनों को दोपहर में दी. इस घटना में परिजनों ने निष्पक्ष जांच की मांग की है. यह मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है.