
छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री एवं छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार अपने अपने ब्लाक में दावेदारी के लिए फार्म जमा करने के नियमानुसर आज दिनांक 20-08-2023 को तखतपुर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 28 के लिए कांग्रेस नेता बिहारी सिंह टोडर में विधायक प्रत्यासी बनने तखतपुर विधानसभा के सकरी ब्लाक अध्यक्ष श्री राजू साहू जी के समक्ष अपने समर्थक साथियों के साथ दावेदारी पेश कर दी है,उन्होंने तखतपुर विधानसभा में दावेदारी पेश करते हुए फार्म जमा करके तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के साथ ही साथ रायपुर, दिल्ली तक खलबली मचा दी है,
क्योंकि ज्ञात रहे वे एक अनुसूचित जाति के काफी लोग प्रिय नेता माने जाते है, अनुसूचित जाति सतनामी समाज के लगभग 45000, (पैतालीस हजार,अनुसूचित जाति के अन्य समाज सूर्यवंशी, मेहर,कुम्हार सहित अन्य समाज को लेकर लगभग 70000(सत्तर हजार) वोट अनुसूचित जाति के है, पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जनजाति वर्ग, सहित सभी समाज पर उनका गहरा पैठ है,सभी वर्ग से उनका गहरा संपर्क है,भ्रष्टाचार,अनियमितता, अन्याय,अन्य गलत कार्यों का हमेशा विरोध कर, सुर्खियों में हमेशा रहा है, जनहित के मुद्दो को हमेशा प्रमुखता से क्षेत्र में उठाने के कारण लोगो में काफी लोकप्रिय है,बड़ी- बड़ी आम सभा,बड़ी भीड़ जुटाने वाले, विपक्ष में रहते समय बिहारी सिंह टोडर के नेतृत्व जनहित की मुद्दो को लेकर कई बार बड़े आंदोलन धरना प्रदर्शन, चक्काजाम, कार्यालय घेराव जैसे कार्य किए गए है, जिसके कारण क्षेत्र में सक्रिय व जनप्रिय नेता है,
वर्तमान में अनुसूचित जाति वर्ग सतनामी समाज छत्तीसगढ़ सतनाम महासंघ के बिलासपुर जिलाध्यक्ष भी है और जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर ग्रामीण के जिला सचिव भी है,वे पूर्व में लगभग 15 वर्षो से कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए है पूर्व में वे यूथ कांग्रेस तखतपुर विधानसभा के महासचिव, कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग तखतपुर के अध्यक्ष,यूथ कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष बिलासपुर,यूथ इंटक के विधानसभा तखतपुर अध्यक्ष आदि कई महत्व पूर्ण पद रह चुके है,और ईमानदारी कर्तव्य निष्ठा से कार्य कर अपना कार्य का निर्वहन कर चुके है, वर्तमान में कांग्रेस के जिला सचिव है, इस आधार पर उन्होंने आज तखतपुर विधानसभा से अपनी दावेदारी ठोक दी है जो एक युवा प्रत्यासी के साथ साथ एक मजबूत प्रत्यासी के रूप में माना जा रहा है,इस अवसर पर बड़ी संख्या में उनके समर्थक साथीगण उपस्थित थे,