
मुरैना। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुरैना (Morena) जिला अस्पताल में डॉक्टर और नर्सों का अमानवीय चेहरा सामने आया है। यहां एक प्रसूता दर्द से तड़पती रही और परिजन उसे देखने के लिए नर्स और डॉक्टरों के सामने गिड़गिड़ाते रहे, लेकिन वो प्रसूता को देखने नहीं आए। जिससे प्रसूता ने वेटिंग हॉल में ही बच्चे को जन्म दिया और कुछ देर में नवजात की मौत हो गई।
इस घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया। परिजनों ने बताया कि वो प्रसूता का इलाज करने के लिए डॉक्टर और नर्सों से गुहार लगाते रहे, लेकिन नर्स कुरकुरे खाते और मोबाइल पर चैटिंग करने में व्यस्त रहीं। वेटिंग हॉल में जन्म के बाद नवजात की मौत हो गई। हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को शांत कराने की कोशिश की। नवजात के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
