
वाराणसी: टमाटर के भाव देशभर में आसमान छू रहे है। आम के साथ अब खास लोगो के थाली से भी टमाटर गायब हो चुका है। छत्तीसगढ़ समेत मध्यप्रदेश, ओडिशा और गुजरात में जहाँ टमाटर के रेट 100 रूपये किलोग्राम से पहुँच चुके है तो वही उत्तर प्रदेश राज्य में टमाटर की कीमत इससे भी ज्यादा हो चुकी है। देशभर में टमाटर को लेकर हाहाकार मचा है। शिकायत है कि कीमतों की वजह से टमाटरों की चोरी हो रही। लेकिन इसी बीच एक टमाटर विक्रेता ने टमाटर की सुरक्षा के लिए बाउंसर ही रख लिए है। टमाटर कारोबारी की शिकायत है कि बढ़ी कीमतों के बीच हिंसा हो रही, लोग लूटपाट कर रहे है। ऐसे में वह कोई बहस नहीं चाहते इसलिए उन्होंने बाउंसर रख लिए है जो टमाटर के साथ व्यापारी को सुरक्षा देंगे।
न्यूज एजेंसी पीटीआई के हवाले से बताया गया है कि उत्तर प्रदेश के वाराणसी के टमाटर व्यापारी अजय फौजी को टमाटर कि सुरक्षा की चिंता सत्ता रही थी लिहाजा उन्होंने इसके लिए बाउंसर नियुक्त कर लिए है। बकवल अजय फौजी “मैंने बाउंसरों को काम पर रखा है क्योंकि टमाटर की कीमत बहुत अधिक है। लोग हिंसा कर रहे हैं और यहां तक कि टमाटर भी लूट रहे हैं। चूंकि हमारे पास दुकान में टमाटर हैं, हम कोई बहस नहीं चाहते हैं, इसलिए हमने यहां बाउंसर रखे हैं। टमाटर रुपये में बिक रहे हैं।” 160 रुपये प्रति किलोग्राम। लोग 50 या 100 ग्राम खरीद रहे हैं”
यहाँ सिर्फ दो किलो टमाटर
टमाटर के बढ़ते दाम को देखते हुए आगरा के नवीन फल एवं सब्जी मंडी सिकंदरा में 65 रुपये किलो टमाटर बेचने की व्यवस्था की गई है। मगर इसे एक व्यक्ति केवल दो किलो ही खरीद सकता है। इसके लिए मंडी समिति की ओर से स्टाल लगाया गया है। मंडी सचिव के मुताबिक़ यह बिक्री तब तक चलेगी जब तक बाजार में टमाटर के मूल्य कम नहीं हो जाते। उधर, बाजार में इन दिनों टमाटर 120 से 140 रुपये किलो बिक रहा है। सिकंदरा नवीन फल एवं सब्जी मंडी में आढ़ती 80 से 100 रुपये किलो टमाटर बेच रहे हैं।
