
कोरबा में विद्युत मंडल के पूर्व संयंत्र के एक चिमनी को डिस्मेंटल किया गया है। 125 मीटर ऊंची चिमनी चंद सेकेंड में जमीदोंज हो गई है। 70 के दशक में यह प्लांट स्थापित किया गया था, मियाद समाप्त होने पर साल 2020 में इस प्लांट को बंद कर दिया गया था। संयंत्र के कल पुर्जों को निजी कंपनी ने खरीदा है, निजी कंपनी द्वारा चिमनी को गिरवाया गया है। वही आज दूसरे चिमनी को गिराने को तैयारी है।