गालीबाज अधिकारी पर गिरी गाज : लोक शिक्षण संचालनालय ने BEO को किया निलंबित, पत्रकार को दी थी जान से मारने की धमकी

कवर्धा. लल्लूराम डॉट काम के संवाददाता से अश्लील गाली गलौच और जान से मारने की धमकी देने वाले बोड़ला विकासखंड शिक्षा अधिकारी दयाल सिंह को निलंबित कर दिया गया है. शिकायत सही पाने पर लोक शिक्षण संचालनालय ने यह कार्रवाई की. आपको बता दें कि बीईओ दयाल सिंह के खिलाफ महिला कर्मचारी से बदसलूकी और पत्रकार के साथ गाली गलौच मामले में कुंडा और बोड़ला थाने में भी अपराध पंजीबद्ध किया गया है.
दरअसल, बोडला विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी दयाल सिंह के कई कारनामे सामने आए थे, कई कर्मचारी इनकी शिकायत कर चुके थे. साथ ही BEO कार्यालय में पदस्थ एक महिला ने भी बदसलूकी के आरोप लगाए हैं. साथ ही स्कूलों में वितरण के लिए प्रदाय की गए पाठ्य सामाग्रियों को कबाड़ में बेचने जैसी शिकायतें थी, जिसका जल्द खुलासा करने की बात लल्लूराम डॉट काम के पत्रकार प्रदीप गुप्ता ने सोशल मीडिया पर कही थी, जिससे बौखलाए BEO दयाल सिंह ने गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी थी.
घटना के बाद जिले के सभी पत्रकारों ने उक्त बीईओ के व्यवहार की निंदा की थी. उनके कृत्यों पर पत्रकार के आत्मसम्मान और जानमाल की रक्षा के लिए जांच कर कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक, जिले के कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था, जहां पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर ने जांच के बाद इस मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया था.
