
जशपुर. पत्थलगांव में जोगपाल स्कूल के समीप एक खेत में 11 वर्षीय किशोर का नग्न अवस्था में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने शव की पहचान कर ली है. मृत बच्चे को कुत्ता काटने के बाद उपचार के लिए यहां सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के चलते यह बच्चा आज तड़के खिड़की से कुद कर भाग निकला था. दोपहर एक खेत में अज्ञात किशोर बच्चे का शव मिलने की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की थी. बच्चे की पहचान हो गई है. सरईटोला गांव में सावन नामक पहाड़ी कोरवा बच्चे को एक माह पूर्व कुत्ते ने काट लिया था. इसके परिजनों ने गांव में ही नीम हकीम डाक्टर से इलाज कराया था. इस बच्चे की अचानक हालत बिगड़ने के बाद उसे शुक्रवार को पत्थलगांव अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था.


