ख़त्म हुआ रेस्क्यू अभियान, 160 लाशों को पहुंचाया गया AIIMS, अब इस तकनीक से होगी शवों की शिनाख्ती

भुवनेश्वर : ओडिसा ट्रेन हादसे के बाद करीब 30 घंटे से ज्यादा चला राहत और बचाव अभियान अब पूरा कर लिया गया हैं. इसकी जानकारी खुद एनडीआरएफ के डीआईजी मोहसिन शाहिदी ने दी हैं. लाशो की शत प्रतिशत बरामदगी के बाद अब रेलवे विभाग रेल यातायात बहाल करने के प्रयास में जुट गया हैं. स्वयं केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बालासोर ट्रेन दुर्घटना वाली जगह पर रात भर चल रहे मरम्मत कार्य का जायजा लिया। रेल मंत्रालय के मुताबिक, 1000 से अधिक कर्मी काम में लगे हैं। शीघ्र बहाली के लिए 7 से अधिक पोकलेन मशीन, 2 दुर्घटना राहत ट्रेन, 3-4 रेलवे और रोड क्रेन तैनात हैं।
राज्य सरकार ने बताया कि अब लाशों की शिनाख्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। डीसीपी प्रतीक सिंह ने बताया, “जितनी मृत्यु हुई हैं उनमें से 160 शवों को लाया जा रहा है। एम्स में सबसे बड़ा सेंटर है जहां करीब 100 शवों को रखा जा सकता है और अन्य शवों को अन्य अस्पतालों में रखा जाएगा।” उन्होंने बताया कि सारे शवों की तस्वीर लेकर एक डेटाबेस तैयार किया जा रहा है जिससे शवों के परिचित लोग हेल्प डेस्क पर फोटो देखकर पता लगा सकें कि उनको कौन से अस्पताल जाना है।
दूसरी ओर ओडिशा में पटरी से उतरी कोरोमंडल एक्सप्रेस में सवार यात्री एक विशेष ट्रेन से तमिलनाडु के चेन्नई रेलवे स्टेशन पहुंचे। यात्रियों की मदद के लिए पुलिस, टीडीआरएफ और कमांडो तैनात हैं। स्टेशन के बाहर एंबुलेंस, टैक्सी और बसें भी मौजूद हैं। तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री एमए. सुब्रमण्यम और राजस्व मंत्री थिरु के. के. एस. एस. आर रामचंद्रन चेन्नई रेलवे स्टेशन पहुंचे। वे यहां ओडिशा रेल हादसे में घायल लोगों के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायज़ा लेने और उनसे मिलने के लिए यहां पहुंचे थे।
बता दें कि ओडिसा के बालासोर जिले में शुक्रवार शाम को सामने आएं भीषण हादसे में कोरोमंडल एक्सप्रेस की टक्कर लूपलाइन पर खड़े एक मालगाड़ी से हो गई, वही इस टक्कर के बाद यशवंतपुर-चेन्नई एक्सप्रेस की टक्कर भी दुर्घटनाकारित कोरोमंडल की बोगियों से गईं। इस हादसे में कुल 288 यात्रियों के शव बरामद कर लिए गये हैं वही एक हजार जयादा गंभीर तौर पर जख्मी हुए हैं. हादसे की गंभीरता को देखते हुए खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोदी ने कल घटनास्थल का जायजा लिया था। उन्होंने कहा था की इस घटना के दोषियों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।
