छत्तीसगढ़
कोरबा में कल सुबह पानी की नहीं होगी सप्लाई ! शाम से नियमित जल आपूर्ति की होगी व्यवस्था

कोरबा – कोरबा शहरी क्षेत्र में कल सुबह रविवार को पानी की सप्लाई बाधित रहेगी। दरअसल जल उपचार संयंत्र के 33 केवी लाइन में फॉल्ट आने के कारण शाम 6.00 बजे से विद्युत आपूर्ति बंद है। CSPDCL को शिकायत करते सूचना दी गई है एवं CSPDCL स्टाफ विद्युत लाइन में फॉल्ट चेक कर सुधार कार्य में जुटे हुए है। कोरबा नगर पालिक निगम के अधिकारी ने बताया कि विद्युत आपूर्ति बाधित होने के कारण कल सुबह की पेयजल अपूर्ति प्रभावित होगी वहीं शाम से निर्धारित समय पर नियमित जलापूर्ति जारी रहेगी।