छत्तीसगढ़नेशनल

कोरबा: जमीन के लिए खून के रिश्तों में बहा खून, बड़े भाई ने बेटे के साथ मिलकर भाई को दे दी दर्दनाक मौत

कोरबा: उर्जाधानी कोरबा में जमीन के लिए हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया था। (Korba Hardibazar Murder for Land) पुलिस ने 24 घंटे के भीतर इस मामले को सुलझाते हुए आरोपी बाप-बेटे को हिरासत में ले लिया हैं। पुलिस ने इस संबंध में प्रेस विज्ञप्ति भी जारी किया हैं।मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 30.07.2023 को प्रार्थी छबिराम सिदार पिता स्व। छतराम सिदार उम्र 52 वर्ष (सरपंच) साकिन दर्री थाना हरदीबाजार, को सूचना मिली की लक्ष्मीनारायण तिवारी अपने घर के सामने मृत हालत में पड़ा हुआ है तब प्रार्थी गांव के कोटवार दुकालू दास के साथ मौके पर जाकर देखा तो मृतक लक्ष्मीनारायण अपने घर के सामने मृत अवस्था में पड़ा हुआ था मृतक के सिर चोंट का निषान था तथा शरीर के सीना, कान दोनों पैर आदि में चोट, खरोच का निषान दिख रहा था एवं शव से खून बह रहा था मृतक के घर के बगल में रहने वाली मृतक की भाभी से पूछने पर प्रार्थी को बताई की आज दिनांक 30.07.2023 के प्रातः 08ः00 बजे मृतक का बड़ा भाई कौषल प्रसाद तिवारी अपने बेटा अषोक तिवारी के साथ पैतृक जमीन बंटवारा की बात पर लड़ाई झगड़ा कर रहे थे इस दौरान आरोपी कौषल प्रसाद तिवारी एवं अषोक तिवारी द्वारा टंगिया, डंडा से मारपीट कर लक्ष्मीनारायण की हत्या कर मौके से भाग गये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button