
कोरबा जिले के ग्रामीण क्षेत्र में एक व्यक्ति की किसी धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दिए जाने से गांव भर में सनसनी व्याप्त है। इधर एक युवक पर नशेडिय़ों ने ब्लेड से हमला कर जख्मी कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक पसान थाना क्षेत्र के ग्राम सिर्री में इतवार सिंह को अज्ञात लोगों ने मौत के घाट उतार दिया। घर पर ही उसकी लाश मिलने की सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल पहुंच कर आवश्यक पड़ताल शुरू कर दी है। इतवार सिंह को कब,कैसे और क्यों मारा गया, इसका कुछ भी पता नहीं चल सका है। एसआई प्रहलाद राठौर से संपर्क नहीं हो सका है।