
जशपुर/रायपुर. पत्थलगांव में रेत माफिया के बेखौफ हौसले के कारण आज एक लग्जरी कार और ट्रैक्टर की आमने सामने जबदस्त भिड़ंत हो गई. इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए. वहीं कार में सवार दो लोग बाल-बाल बच गए. वहीं रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र के छेरीखेड़ी स्थित मेन रोड के किनारे भी बड़ा हादसा होते हाेते रह गया. यहां एक ट्रक चाय टपरी में जा घुसा, लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई.दरअसल, किलकिला स्थित मांड नदी से लगातार रेत का अवैध उत्खनन की शिकायत के बाद खनिज और राजस्व विभाग की टीम इस मार्ग पर आकस्मिक जांच करने पहुंची थी. इस जांच की भनक लग जाने से अवैध रेत परिवहन करने वाले माफियाओं मे खलबली मच गई थी. इसी वजह से लापरवाही से चला रहे रेत भरे एक ट्रैक्टर चालक ने कार को टक्कर मार दी.



