छत्तीसगढ़नेशनल

कांग्रेस में टिकट दावेदारों के नाम पर फैसला रात तक:चुनाव समिति के सामने खुलेंगे सील बंद लिफाफे

छत्तीसगढ़ कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने कहा कि, सभी पदाधिकारियों को चुनाव में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जाएगी। विधानसभा चुनाव में सभी एकजुट होकर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि, हमारे किसी भी कार्यकर्ता पर कोई दबाव नहीं है। अगर कोई पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होता है तो उस पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

रायपुर स्थित कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में रविवार को हुई बैठक में सैलजा ने कहा कि, सभी पदाधिकारियों ने एकजुट होकर पार्टी के लिए काम करने की इच्छा जताई है। वह कांग्रेस की विस्तारित बैठक खत्म होने के बाद मीडिया से बात कर रही थीं। इसके बाद चुनाव समिति की बैठक शुरू हो गई है। इसमें टिकट के दावेदार प्रत्याशियों के नाम पर देर रात तक फैसला आएगा।

प्रदेश कांग्रेस की विस्तारित बैठक में मौजूद पदाधिकारी।
प्रदेश कांग्रेस की विस्तारित बैठक में मौजूद पदाधिकारी।

विस्तारित बैठक की मुख्य बातें

  • भारत जोड़ो यात्रा के 7 सितंबर को 1 साल पूरे हो रहे हैं। इसे देखते हुए पूरे प्रदेश में कार्यक्रम किया जाएगा।
  • राहुल गांधी जी ने पूरे देश को एक साथ जोड़ा है। नफरत के माहौल में मोहब्बत की दुकान खोली है।
  • राहुल जी के साथ पूरे देश के युवा, बुजुर्ग और बच्चे उत्साह के साथ जुड़ रहे हैं, क्योंकि वे हर वर्ग के लोगों की बात सुनते हैं।
  • चुनाव में सभी पदाधिकारियों को जिला व संभाग स्तर पर जिम्मेदारियां दी जाएंगी।
  • AICC ने सभी को जिला स्तर पर कार्यक्रम के लिए निर्देशित किया है।

चुनाव समिति में तय होंगे अंतिम नाम
बैठक में प्रत्याशी चयन को लेकर कांग्रेस में आज निर्णायक एक्सरसाइज शुरू हो गई है। राजीव भवन में देर शाम प्रदेश चुनाव समिति मंथन में जुटी है। ब्लॉक और जिला स्तर पर दावेदारों को लेकर आए सीलबंद लिफाफे खोले जाएंगे। समिति के संयोजक और पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज की अध्यक्षता में हो रही बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत सभी सदस्य शामिल हैं।

संगठन के पदाधिकारियों के मुताबिक चुनाव समिति एकल नाम वाली सीटों में पहले राय शुमारी कर फैसला कर सकती है। वहीं इसके बाद अन्य सीटों के लिए अधिक से अधिक दो नाम के पैनल तैयार किए जाएंगे। हालांकि इसमें पहले सहमति बनाने की कोशिश होगी। चुनाव समिति की बैठक देर रात तक चलने की संभावना है।

विस्तारित बैठक के बाद चुनाव समिति की बैठक होगी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button