
कर्नाटक हाईकोर्ट के जजों और PRO को जान से मारने की धमकी मिली है। PRO के मुरलीधरन को इंटरनेशनल नंबर से उनके मोबाइल पर 12 जुलाई को शाम 7 बजे वाट्सएप मैसेज में यह धमकी दी गई है। इसमें 6 जजों जस्टिस मोहम्मद नवाज, जस्टिस एचटी नरेंद्र प्रसाद, जस्टिस अशोक जी निजगन्नावर (रिटायर्ड), जस्टिस एचपी संदेश, जस्टिस के नटराजन और जस्टिस बी वीरप्पा (रिटायर्ड) के नाम हैं।
यह मैसेज हिंदी, उर्दू और इंग्लिश में है। मुरलीधरन ने इसकी शिकायत 14 जुलाई को पुलिस में दर्ज कराई है। मैसेज किसी दुबई गैंग का है। मैसेज में 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई। यह पैसा पाकिस्तान के बैंक खाते में जमा करने को कहा गया।


