गंगा में बच्चे को खींचकर खाने लगा मगरमच्छ:लोगों ने जाल फेंककर बाहर निकाला, बच्चे की मौत पर पीट-पीटकर उसे मार डाला

वैशाली में मंगलवार को गंगा नदी में जल लेने गए 10 साल के बच्चे को मगरमच्छ खींच ले गया। बच्चे के चीखने की आवाज सुनकर परिवार वाले पहुंचे। मगरमच्छ नदी में बच्चे को खाने लगा।
आसपास के लोगों ने मछुआरों को सूचना दी। नदी में मगरमच्छ की तलाश शुरू हुई। जाल डालकर मगरमच्छ और बच्चे को बाहर निकाला गया। बच्चे का काफी हिस्सा उसने खा लिया था। बच्चे की मौत हो गई थी। गुस्साए लोगों ने मगरमच्छ को लाठियों से पीट-पीटकर मार डाला।
घटना बिदुपुर थाना क्षेत्र के खालसा घाट पर घटी है। इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि लोग मगरमच्छ पर लाठियां बरसा रहे हैं।
बच्चे की पहचान बिदुपुर थाना क्षेत्र के गोखुलपुर गांव के रहने वाले अंकित कुमार (10) के रूप में हुई है। वह पांचवीं का छात्र था। अंकित के पिता धर्मेंद्र दास ने सोमवार को बाइक खरीदी थी। इसकी पूजा करने के लिए मंगलवार को पूरा परिवार खालसा घाट पहुंचा था। बाइक पूजा करने की तैयारी चल रही थी। बच्चा गंगा नदी में पानी लेने गया था।
