जेल जाने से पहले कांग्रेस नेता ने दिया इस्तीफा:जमीन कब्जा करने किसान को धमकाते हुए दिखाया था रौब, नोटिस के जवाब के साथ छोड़ा पद

बिलासपुर में जमीन विवाद पर किसान को अपने पद का धौंस दिखाकर राजनीतिक विवादों में घिरे शहर कांग्रेस अध्यक्ष शेरू असलम ने जेल जाने से पहले अपने पद से भी इस्तीफा दे दिया है। विपक्ष के हमलावर होने के बाद युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने उसे नोटिस जारी कर 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा था। इस जवाब के साथ युवा नेता ने पूरे मामले की जांच होने तक अपना पद छोड़ दिया है। साथ ही राजनीतिक साजिश के तहत फंसाने का आरोप भी लगाया है।
युवक कांग्रेस नेता शेरू असलम की गुंडागर्दी और किसान को धमकी देने का वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद अब इस मामले में पुलिस की जिला प्रशासन और पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठ रहा है। किसान ने वीडियो जारी कर समझौता कागज में हस्ताक्षर कराने के लिए TI पर दबाव बनाने का आरोप लगाया। इधर, पुलिस ने केस दर्ज करने के साथ ही शेरू असलम को गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट ने उसे जेल भेज दिया है।

जेल जाने से पहले ही प्रदेश अध्यक्ष को भेजा इस्तीफा
युवक कांग्रेस के शहर अध्यक्ष शेरू असलम खान ने प्रदेश अध्यक्ष आकाश यादव को अपना इस्तीफा भेज दिया है, जिसमें उसने कहा है कि मुझ पर राजनीतिक षड्यंत्र के तहत आरोप लगाए जा रहे हैं, जिसमें भाजपा के कुछ नेता मेरी जाति को आधार बनाकर इस मामले को तूल दे रहे हैं, जिससे संगठन की छवि धूमिल हो रही है। इस पूरे मामले में मैने अपना जवाब पेश कर दिया है। मैं चाहता हूं कि मामले कि निष्पक्ष जांच कराई जाए, जब तक जांच पूरी नहीं होती तब तक मैं अपने पद से इस्तीफा देता हूं, जिसे स्वीकार किया जाए।