छत्तीसगढ़

एक भी पात्र महिला हितग्राही योजना का लाभ लेने से न रहे वंचित : कलेक्टर


कोरबा 10 फरवरी 2024। जिले के दूरस्थ वनांचलों में महतारी वंदन योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए महिलाओं में खुशी एवं उत्साह है। कलेक्टर अजीत वसंत ने कोरबा विकासखंड के ग्राम लेमरू, नकिया एवं विमलता में महतारी वंदन योजना अंतर्गत आवेदन कार्य का निरीक्षण किया। सभी पात्र महिलाओं को आवेदन करने की बात कही।
कलेक्टर ने कहा कि महिलाओं को फॉर्म भरने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होना चाहिए, सभी अधिकारी इस बात का विशेष ध्यान रखें। सभी पात्र महिलाओं को योजना का लाभ मिलना चाहिए, कोई भी पात्र महिला लाभ लेने से वंचित नहीं होनी चाहिए। सभी पात्र महिलाएं निर्धारित समयावधि में आवेदन अनिवार्य रूप से जमा करें। पंचायत के सरपंच, सचिव आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व मितानिनों को महिलाओं को सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने अधिकारियों को आंगनबाड़ी केन्द्रों में पर्याप्त संख्या में महतारी वंदन का फार्म रखने के निर्देश दिए। आवेदन जमा करने दौरान ही अनिवार्य रूप से पावती प्रदान करने कहा गया जिससे उनके पास फॉर्म जमा करने का प्रमाण रहें एवं आगे चलकर किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े। कलेक्टर ने ग्राम लेमरू व विमलता में विशेष पिछड़ी जनजाति परिवार के प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों से भेंटकर आवास निर्माण की जानकारी ली। प्रथम किश्त की राशि प्राप्त सभी हितग्राहियो को जल्द से जल्द आवास निर्माण कार्य प्रारंभ कराने की समझाइश दी। लेमरू में हितग्राही धर्म सिंह राठिया के पीएम आवास निर्माण कार्य का अवलोकन किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button