मंत्री रामविचार नेताम के आतिथ्य में जिला स्तरीय आवास मेला 18 को

बैकुण्ठपुर । कोरिया एवं एमसीबी जिले के प्रभारी मंत्री रामविचार नेताम के आतिथ्य में जिला स्तरीय आवास मेला का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए आयोजन की रूपरेखा तय हो गई है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला पंचायत कोरिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि कोरिया एवं एमसीबी जिले के लिए यह संयुक्त जिला स्तरीय आवास मेला होगा। इसमें जिले के प्रभारी मंत्री रामविचार नेताम मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। जिला पंचायत के आडिटोरियम में होने जा रहे इस जिला स्तरीय आवास मेले में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के साथ ही क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत, बैकुण्ठपुर विधायक भइयालाल राजवाडे और भरतपुर सोनहत क्षेत्र की विधायक श्रीमती रेणुका सिंह भी शामिल होंगी। इस आयोजन में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेणुका सिंह के साथ क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधि में उपस्थित रहेंगे।
जिला पंचायत सीईओ ने आगे बताया कि इस मेले का आयोजन किए जाने का मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को संसाधन देने वालों से संपर्क स्थापित कराना है। इस मेले में दोनों जिलों के लाभार्थियों के अतिरिक्त संसाधन देने वाले सप्लायरों को और राजमिस्त्रीयों को भी आहूत किया जा रहा है। इससे आने वाले समय में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को अपने पक्के आवास का सपना पूरा करने में भौतिक मदद मिल सकेगी। डॉ आशुतोष ने बताया कि जिला स्तरीय आवास मेला के दौरान मुख्य अतिथि हितग्राहियों से संवाद करेंगे। साथ ही राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के हितग्राहियों को योजनाओं के लाभ व आदान सामग्री भी टोकन स्वरूप वितरित करेंगे। इसके लिए जिला पंचायत सीइओ ने सभी जिम्मेदार अधिकारियों के बीच कार्य आबंटन कर जिम्मेदारियां के निदेश भी जारी कर दिए हैं।