
बिलासपुर / दिनांक 29 अगस्त 2023 को सभी गणेश उत्सव समिति द्वारा महा बैठक का आयोजन खाटू श्याम मंदिर में किया गया….जिसमें मंच संचालन राजा अवस्थी द्वारा किया गया…. इस बैठक में बहुत से बिंदुओं पर चर्चा की गई जिसमें डीजे के साउंड की आवाज अभद्र गाने मदिरापान दंगाई एवं अन्य प्रकार के गैर सामाजिक कृत्य पर प्रतिबंध लगाने की चर्चा की गई… और सभी समितियों द्वारा सर्वसम्मति से हर वर्ष गणेश विसर्जन गणेश बैठने के 11 दिन पर किया जाना का निर्णय लिया गया….इस वर्ष 29 सितंबर को गणेश जी का विसर्जन करना सभी समितियों ने स्वीकार किया….विसर्जन रोड गोल बाजार कोतवाली चौक जूना बिलासपुर से होते हुए पचरीघाट पर गणेश जी का विसर्जन किया जाएगा….गणेश विसर्जन मार्ग पर 5 या 6 स्वागत मंच सामाजिक राजनीतिक एवं व्यापारिक संगठन द्वारा बनाया जाएगा….जिसमें प्रमुख रुप सेअमित शुक्ला.अमित दुबे. लाला कश्यप गुप्ता सुधीर कुमार शुक्ला राजा पांडे अभिषेक सोनी सौरभ दुबे अभिषेक गौतम नवीन कश्यप साहिल कश्यप राजेंद्र सिंह विकास गुप्ता सुजीत कुमार संकल्प गणेश उच्चतम मंगला एकता गाने सुंदर बेहतरीन बड़े स्वामी जी राधा जी दुर्गा समिति ओमकारा सेवा समिति आजाद गणेश उत्सव समिति बाल युवा गणेश उत्सव समिति हिंदुत्व गणेश उत्सव समिति लंबोदर गणेश समिति एवं लंबोदर गणेश उत्सव् समिति के लोग शामिल रहे….जिन्होंने एक स्वर में हामी भरी…..