
बिलासपुर के गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी(GGU) में बिहेवियर क्लब में स्टूडेंट्स को नास्तिकता(भगवान को नहीं मानने) का पाठ पढ़ाया जा रहा है। यही नहीं देवी-देवताओं पर विवादित टिप्पणी करते हुए पूजा पाठ को अंधविश्वास भी बताया जा रहा है।
बिहेवियर क्लब के इस क्लास का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जिसके बाद यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने क्लब के सभी गतिविधियों पर रोक लगा दी है। वायरल वीडियो में एक महिला मेंटर टिप्पणी करते हुए नजर आ रही है।
दरअसल, सेंट्रल यूनिवर्सिटी में यूनिसेफ के सहयोग से बिहेयवियर क्लब का गठन किया गया है। इस क्लब में मेंटर्स नियुक्त कर स्टूडेंट्स को क्लब का सदस्य बनाया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में सामाजिक एवं व्यावहारिक परिवर्तन लाना है।
इस उद्देश्य को प्राप्त करने बिहेवियर क्लब यूनिवर्सिटी के विभिन्न विभागों के छात्र-छात्रों को तैयार करता है। बिहेवियर क्लब के सदस्य एवं मेंटर्स सप्ताह में एक दिन मीटिंग करते हैं, जिसमें समाज के उन पहलुओं के बारे में चर्चा करते हैं, जहां सामाजिक परिवर्तन की जरूरत है।