आम आदमी पार्टी ने दुर्घटना पर जताया शोक, जायजा लेने पहुंचा प्रतिनिधिमंडल

कोरबा टीपी नगर स्थित कमर्शियल कंपलेक्स में आग लगने की घटना को लेकर पूरे शहर में शोक की लहर है इस हादसे में 3 लोगों की जानें गई हैं जबकि कुछ घायलों का इलाज जारी है l मंगलवार को आम आदमी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स टीपी नगर कोरबा में हुई, भीषण आगजनी की दुर्घटना का जायजा लेने पहुंचा l साथ ही उन्होंने श्वेता नर्सिंग होम में घायलों का हाल चाल भी जाना।
प्रदेश उपाध्यक्ष आनंद मिरी ने दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया तथा मृतकों के प्रति संवेदना प्रकट की।
प्रदेश सचिव विशाल केलकर ने हादसे के लिए निगम प्रशासन के ढुल मुल रवैए को जिम्मेदार ठहराया, उपरोक्त कॉम्प्लेक्स की सुरक्षा की जांच करने वाले दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है।
महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती प्रतिमा सिन्हा ने घायलों को ढाढस बंधाया और श्वेता नर्सिंग होम के संचालकों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने इस कठिन समय में घायलों के मुफ्त इलाज की व्यवस्था की।
इस अवसर पर आनंद सिंह, संतोष सिंह, गौरव यादव, अमित उपाध्याय, इब्राहिम, मनीष राजवाड़े सहित आम आदमी पार्टी के कई अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।