
कोरबा सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत एमपी नगर से पुलिस को लगातार मिल रही शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए, पुलिस की टीमों ने एमपी नगर मुख्य मार्ग पर संचालित हो रहे देह व्यापार के ठिकाने पर छापा मारा कार्रवाई की।
मिली जानकारी अनुसार मौके से मकान मालकिन के अलावा दो युवतियों को पुलिस ने अपनी कस्टडी में लिया है। पुलिसकर्मियों ने इस अड्डे पर कार्रवाई की, लेकिन छापे में पुलिस कुछ आपत्तिजनक सामान हाथ नही लगा शायद यही वजह रहा कुछ देेेर बाद तीनों को वापस छोड़़ दिया गया। बताया जा रहा है कि पुलिस के छापे की खबर लीक हो चुकी थी। जिसकी वजह से मकान मालिकन अलर्ट हो गई थी।
पुलिस को सूचना मिली थी कि एक बार फिर से यहां अनैतिक गतिविधियां शुरू हो गई है जिसके कारण से आसपास का वातावरण दूषित हो रहा है। वरिष्ठ अधिकारी से मार्गदर्शन प्राप्त कर सिविल लाइन थाना प्रभारी मृत्युंजय पांडे और पुलिसकर्मियों ने इस अड्डे पर कार्रवाई की। बता दे की पुलिस के द्वारा इससे पूर्व में भी यहां पर कार्रवाई करने के साथ 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया था।