
धरसीवा। रायपुर से बिलासपुर हाईवे के बीच आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं. इसी मार्ग पर कल देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने दोपहिया को ठोकर मार दी. हादसे में बाइक सवार दो व्यक्ति बुरी तरह से जख्मी हो गए. घायलों की मदद करने वाला कोई नहीं था. इस मार्ग से कांग्रेस विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा गुजर रही थी. जैसे ही उनकी नजर घायलों पर पड़ी, उन्होंने अपनी कार रुकवाई और कार से उतरते ही घायलों को खरोरा अस्पताल पहुंचाया. हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद दोनो को इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया. जिसमें से आर्थिक रूप से परेशान किसान विसंभर वर्मा की हालत गंभीर है उसका एक पैर भी काटा जा चुका है. यह हादसा खरोरा के पास मांठ गांव के समीप हुआ है.


