अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्त दिवस पर नशा मुक्त अभियान एवं बेलतरा संकल्प क्रांति सेवा यात्रा आज कोरबी पहुँची “निजात” कार्यक्रम के साथ निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के बच्चों को आरती कर शाला प्रवेश कराया गया
"अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर बेलतरा संकल्प क्रांति सेवा यात्रा"एवं पुलिस प्रशासन थाना रतनपुर के संयुक्त तत्वाधान में विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन आज कोरबी में किया

कार्यक्रम में संबोधन सामाजिक कार्यकर्ता क्रांति साहू ने कहा कि समाज सेवा सबसे बड़ी मानव सेवा है और मानव सेवा से बढ़कर कुछ नहीं है इसलिए आज जगह-जगह स्वास्थ्य शिविर का आयोजन के साथ-साथ नशा मुक्ति का भी पूरा बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में नशा मुक्त बनाने के लिए हम पुलिस प्रशासन बिलासपुर के साथ- कंधे से कंधा मिलाकर साथ चलेंगे और बेलतरा को नशा मुक्त बनाने के लिए सभी को अपील किया साथ में शिक्षा के क्षेत्र में आज छोटे छोटे प्यारे प्यारे बच्चों ने जो नई जीवन जीने के लिए अपना शाला में कदम रखे उसे आरती कर बच्चों को प्रेरणा देते हुए कहा कि अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए लगन के साथ पढ़ाई करें और लक्ष्य प्राप्त करें
डॉ आकांक्षा साहू ने कहां की स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता करने के लिए मैं पूरे हर जगह अपना कीमती समय निकालकर जब मेरा छुट्टी रहता है निशुल्क सेवा प्रदान करने के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन के साथ था मैं जिस तरह डॉक्टर हूं आज नन्हे-मुन्ने बच्चे से भी वह आगरा करती हूं कि आप लोग भी पढ़ लिखकर आप आगे बढ़े और हमारे दिल तरह क्षेत्र के साथ-साथ हमारे छत्तीसगढ़ और भारत देश का नाम रोशन करें पी आईटीआई सागर पाठक ने कहा कि स्वास्थ्य के लिए नशा नशा बहुत बड़ी गंभीर रूप से बीमारी है और नशा की आदत पड़ जाने पर पूरा घर विनाश हो जाता है इसलिए मैं सभी से आग्रह करता हूं कि नशा ना करें जिस तरह से हमारे जिला के एसपी साहब पूरा मिशन चलाकर नशा मुक्त बिलासपुर बनाना चाहते हैं
यह कार्यक्रम पुलिस प्रशासन विभाग के विशेष अभियान “निजात” कार्यक्रम के सहयोग से आयोजित हुआ। ज्ञात हो कि संकल्प सेवा यात्रा के संचालक श्री क्रांति साहू जी के द्वारा पिछले 2 महीनों से निःशुल्क जिसमे हजारों के संख्या में निःशुल्क वॉकर, चश्मा,स्टीक और दवाइयों का वितरण किया जा रहा है।
श्री क्रांति साहू जी(सामाजिक कार्यकर्ता) पिछले कई वर्षों से सामाजिक कार्यो में सक्रिय हैं और जनमानस के मुद्दों पर लगातार सक्रिय होकर काम कर रहें हैं। सामाजिक मुद्दों पर मुखर होकर अपनी बात रखने वाले श्री साहू जी के इस यात्रा को लोंगो का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है
आज के कार्यक्रम में शासकीय विद्यालय पहुँचकर बच्चों को मिठाई खिलाकर, बैग पुस्तक पेंसिल,पेन और कॉपी देकर शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया और संकल्प सेवा क्रांति सेवा यात्रा के संचालक श्री क्रांति साहू द्वारा इन बच्चों की उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
पुलिस प्रशासन बिलासपुर की महत्वपूर्ण अभियान “निजात” जो कि राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित हुई है जिसके तहत पुलिस लगातार नशेड़ियों और अपराधियों पर कार्रवाई कर रही है जिससे शहर में अपराध कम हुए हैं।
स्वास्थ्य शिविर में आज सैकड़ों ग्रामीणों ने भारी बारिश के बीच भी उत्साह दिखाया और परिवार सहित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमुख भूमिका निभाने वाले श्री एन. पी.मरकाम,पी.डी. मानिकपुरी,रविन्द्र कुमार पुलस्त, मंजुलता जगत,मोहन सिंह राज,सांत्वना जगत,अनिता राज,गायत्री किशोरी राज श्रवण कुमार जगत आदि को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री क्रांति साहू ( सामाजिक कार्यकर्ता ),डॉक्टर आकांक्षा साहू, डॉक्टर यशस्वी साहू, श्री सागर पाठक जी(टी.आई.) शिव चंद्रा जी एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी शिविर में उपस्थित रहें।