
कांकेर: कैदियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस और जेल प्रशासन की लापरवाही थमने का नाम नहीं ले रही हैं. कबि इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कैदी मौका पाकर फरार हो रहे तो कही जेल की दीवारों को भी लांघने से कैदी नहीं चूक रहे. (Kanker Court se Kaidi Farar) इसी तरह का एक और मामला सामने आया है जहा पुलिस और जेल विभाग के जवानो की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है.
जानकारी के मुताबिक़ कांकेर में पेशी के दौरान एक कैदी पुलिस के जवानों को चकमा देकर परिसर से ही फरार हो गया. फरार कैदी का नाम मोहनीश कोडोपी बताया जा रहा है जो कि बलात्कार के आरोप में जेल निरुद्ध था. आज जब उसे जवान पेशी के लिए कोर्ट लेकर पहुंचे थे तभी वह उन्हें चकमा देने में कामयाब हुआ. कैदी के फरार होने के बाद पुलिसकर्मियों के बीच हड़कंप मच गया. (Kanker Court se Kaidi Farar) उन्होंने आरोपी कायदे कि आसपास तलाश कि लेकिन वह नजर नहीं आया. जवानों ने इसकी सूचना ठाणे को दी हैं जहाँ फरार कैदी के विरुद्ध जुर्म दर्ज कर लिया गया हैं.