Uncategorizedछत्तीसगढ़नेशनल
सीजी में फिर ईडी ने डाला डेरा: विनोद वर्मा के घर ED रेड पर भूपेश बघेल का ट्वीट, जन्मदिन पर मोदी-शाह ने अमूल्य तोहफा दिया

रायपुर। विनोद वर्मा के घर ED रेड पर भूपेश बघेल ने ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने लिखा कि, आदरणीय प्रधानमंत्री जी एवं श्री अमित शाह जी! मेरे जन्मदिन के दिन आज आपने मेरे राजनीतिक सलाहकार एवं मेरे OSD सहित करीबियों के यहाँ ED भेजकर जो अमूल्य तोहफा दिया है, इसके लिए बहुत आभार. बता दें कि इस बार ईडी ने सूबे के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी और स्टाफ को निशाना बनाया है। बताया जा रहा है कि ईडी सीएम के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा के निवास पर जांच कर रही है। ईडी टीम सीएम के ओएसडी मनीष बंछोर, आशीष वर्मा और उनके एक करीबी कारोबारी विजय भाटिया के यहां छापे की कार्यवाही कर रही है।