
पटना: महंगे लिपस्टिक, घूमना-फिरना, मॉल में पैसे उड़ाना और महंगे खाने के शौक ने आख़िरकार दो बहनों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। दोनों अपने इस शौक को पूरा करने के लिए ईमानदारी और मेहनत के बजाये ठगी का रास्ता अपनाने लगी थी। वे एटीएम से पैसे उड़ाती थी। इसके लिए वो बेहद शातिर तरीके का इस्तेमाल करती थी। पूछने पर मालूम हुआ कि उन्होंने यह तरीका सोशल वीडियों साइट यूट्यूब से सीखा था। बहरहाल अब वह पुलिस की गिरफ्त में हैं और अपने किये पर आंसू बहा रही है।
मामला बिहार की राजधानी पटना का है। गिरफ्त में आई बहनों का नाम काजल कुमारी (20) और स्वीटी कुमारी (22) हैं। पुलिस ने इन्हे कंकड़बाग से हिरासत में लिया है। दोनों को ऑटो स्टैंड के पास स्थित आईसीआईसी बैंक की एटीएम के पास गिरफ्तार किया। दोनों पर आरोप है कि एटीएम के कैश डिस्पेंसर में एल्युमिनियम की पत्ती रखकर ग्राहकों का कैश उड़ा लेती थीं। दरअसल एल्युमिनियम की पत्ती लगने से पैसे तो डिस्पैच होते, लेकिन एटीएम में ही फंस जाते थे।
अखबार में छपी खबर के मुताबिक़ कंकड़बाग ऑटो स्टैंड के पास आईसीआईसी बैंक की एटीएम में एक ग्राहक 6 हजार रुपए निकालने गए थे। उन्होंने कार्ड डालकर बटन दबाया पर रकम नहीं निकली। फिर दूसरा ग्राहक आया। उसने दाे हजार निकालने के लिए कार्ड डाला, ताे पैसा नहीं निकले। दोनों एटीएम के पास रुके रहे।
इसी बीच काजल और स्वीटी एटीएम में गईं और कैश डिस्पेंसर से उन्होंने रकम निकाल ली। जब दोनों ग्राहकों ने काजल और स्वीटी काे रोका और पूछताछ की, तो लड़कियों ने छेड़खानी का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। इसी बीच पुलिस पहुंची गई और चारों काे थाने ले गई।
पुलिस ने जब दोनों की फोटो एटीएम में लगे सीसीटीवी फुटेज पर नजर रखने वाले अधिकारी काे भेजा ताे उन्होंने कहा कि ये पहले भी वारदात कर चुकी हैं। उसके बाद पुलिस ने काजल और स्वीटी काे गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से एल्युमिनियम की दो पत्ती और 4500 रुपए और एक मोबाइल भी बरामद हुआ।


