
रायपुर पुलिस ने अवैध हथियार को लेकर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से देसी कट्टा और जिंदा कारतूस जब्त किया गया है। मामला खमतराई थाना क्षेत्र का है।
पुलिस को सूचना मिली कि मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला रमेश सराफ जो फिलहाल सन्यासीपारा में मुक्तिधाम के पास रहता है, उसने अपने पास एक कट्टा और कुछ जिंदा कारतूस रखा है। खबर मिलते ही पुलिस उसे पकड़ने के लिए टीम बनाकर मौके पर पहुंची और रेड मारकर आरोपी को घेर लिया गया।
शुरुआती पूछताछ में आरोपी सवालों का जवाब नहीं दे पाया और पुलिस को चकमा देने की कोशिश करता रहा, लेकिन फिर कड़ाई से पूछताछ में उसने अपराध कबूल कर लिया। आरोपी के पास से हथियार से जुड़े कोई वैध दस्तावेज नहीं थे। पुलिस ने आरोपी के पास से गैर लाइसेंसी देसी कट्टा और दो कारतूस बरामद किए हैं और आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
