कीमत से अधिक खर्च छपाई:प्रिंटिंग प्रेस में छपाई बंद, इसलिए 1 से 10 रुपए के पोस्टल ऑर्डर गायब… चिट्ठी पर चिट्ठी

डाक घरों में पोस्टल ऑर्डर लंबे समय से नहीं मिल रहे हैं। बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर, रायगढ़ समेत प्रदेश के अधिकांश जिलों में 1 से 10 और 20 से 50 रुपए तक के पोस्टल ऑर्डर की कमी है। इसके लिए सभी डाकघरों से हर महीने एक मांग पत्र और दो रिमाइंडर भेजने के बाद भी पोस्टल ऑर्डर नहीं भेजे जा रहे हैं।
डाक घर के अफसर कीमत से ज्यादा प्रिंटिंग पर खर्च होने की बात कह रहे हैं। इसकी जगह पर जल्द ई- पोस्टल ऑर्डर की सेवा भी शुरू होने की बात कही जा रही है, लेकिन यह कब शुरू होगी और कैसे उपभोक्ता इसका लाभ ले सकेंगे, इसे लेकर अब तक कोई लिखित आदेश या फिर जानकारी अफसरों को नहीं दी गई है, यही वजह है कि वे डिमांड के अनुरूप सामान कार्यालय को भेज रहे हैं। इसकी जानकारी ऊपर चीफ पोस्ट मास्टर कार्यालय रायपुर को भी नियमित रूप से दी जा रही है।

जानिए, बिलासपुर से भोपाल को कब-कब लिखा गया मांग-पत्र
- 20 अगस्त 2022- 1, 5, 10 रुपए तक के पोस्टल ऑर्डर की पांच-पांच हजार नग के लिए मांग पत्र।
- 5 जनवरी 2023- 10,20, 50 रुपए के पोस्टल ऑर्डर की पांच-पांच हजार नग के लिए मांग पत्र।
- 19 जनवरी 2023- 10, 5, 50 रुपए के पोस्टल ऑर्डर की पांच-पांच हजार नग के लिए मांग पत्र
- 8 फरवरी 2023- 10 और 5 रुपए के पोस्टल ऑर्डर की पांच-पांच हजार की मांग।
- 11 मार्च 2023- पिछले मांग पत्रों के लिए रिमाइंडर भोपाल को भेजा गया।
- 21 मार्च 2023- मांग अधिक होने पर 10 रुपए के पोस्टल आर्डर के लिए मांग पत्र।
- 5 अप्रैल 2023- एक से 10 और 50 रुपए के पोस्टल ऑर्डर के लिए मांग पत्र।
- 24 अप्रैल 2023- पुराने भेजे गए मांग पत्र पर रिमांइडर भेजा गया।
- 9 मई 2023 – 5,10 और 20 रुपए के पांच-पांच हजार पोस्टल ऑर्डर के लिए मांग पत्र।
- 25 मई 2023- 5 और 10 रुपए के पांच-पांच हजार पोस्टल ऑर्डर मांगे गए।
- 19 मई 2023- सिर्फ 20 रुपए के 100 पोस्टल ऑर्डर भोपाल से भेजा गया।
- 1 जून 2023- अंतिम मांग पत्र में भी 10 रुपए व इससे कम दर के पोस्टल ऑर्डर की मांग की गई है।
एक रु. पर 50 तो 10 पर सिर्फ एक प्रतिशत चार्ज
एक रुपए के पोस्टल ऑर्डर पर डाक विभाग 50 प्रतिशत यानी 50 पैसे चार्ज करती है, जबकि 10 रुपए से अधिक के पोस्टल ऑर्डर पर डाक विभाग एक प्रतिशत चार्ज उपभोक्ताओं को देना पड़ता है। यानी 10 रुपए के लिए 11, 20 रुपए के लिए 2, 50 रुपए के लिए 5 रुपए अतिरिक्त वसूल करती है।
अधिवक्ता और स्टूडेंट्स सबसे ज्यादा परेशान
पोस्टल ऑर्डर की उपयोगिता वर्तमान में सबसे ज्यादा आरटीआई एक्टिविस्ट के अलावा अधिवक्ता और स्टूडेंट्स को होती है। आरटीआई में 10 रुपए के पोस्टल ऑर्डर आवेदन के साथ देना होता है। इसी तरह वैकेंसी व स्कूल कॉलेजों में प्रवेश के लिए पोस्टल ऑर्डर स्टूडेंट्स को देने पड़ते हैं। पांच साल पहले तक रेलवे के अधिकांश पदों के लिए पोस्टल ऑर्डर देने पड़ते थे।
हम लगातार मांग कर रहे है “कीमत से ज्यादा प्रिंटिंग पर खर्च होने के कारण 1 से 10 रुपए के पोस्टल ऑर्डर की प्रिंटिंग बंद है। लंबे समय से यह नहीं आ रहे हैं। हम हर महीने डिमांड भोपाल डाक वस्तु सामग्री कार्यालय को भेज रहे हैं। ई-पोस्टल ऑर्डर सेवा शुरू होने की चर्चा है।” – जीआर साहू, पोस्ट मास्टर, मुख्य डाकघर, बिलासपुर